{“_id”:”66fd93511d92fb263a0637aa”,”slug”:”etawah-1844-connections-cut-in-one-month-report-filed-against-225-people-2024-10-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: एक माह में 1844 के काटे कनेक्शन, 225 के खिलाफ रिपोर्ट, बिजली विभाग की ओर से चलाया जा रहा चेकिंग अभियान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 03 Oct 2024 12:09 AM IST
Etawah News: लाइन लॉस कम करने के लिए बिजली विभाग की ओर से ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एक माह में 1844 के कनेक्शन काटे गए हैं। वहीं 225 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
विस्तार
बिजली विभाग की ओर से लाइन लॉस कम करने के लिए शासन की ओर से भेजी गई सूची के आधार पर ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अकेले सितंबर में ही विभाग ने जिले में 1844 लोगों के कनेक्शन काटे हैं। वहीं 225 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे बिजली चोरी करने वालों में खलबली मची हुई है।
Trending Videos
इन दिनों कूड़ा उठाने वाले के पहले ही बिजली विभाग की छापामार टीम बिजली चोरों के दरवाजों पर दस्तक दे रही है। नींद से उठा व्यक्ति जब तक कुछ समझ पा रहा है तब तक टीम बिजली चोरी के सभी फोटो और वीडियो तैयार करके कार्रवाई शुरू कर देती है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, एक माह में हुई इस कार्रवाई से लगभग 15 प्रतिशत लाइन लॉस कम हुआ है। अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सितंबर माह में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए चलाए गए अभियान में कुल 225 लोगों को 521 किलोवाट की बिजली चोरी करने पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। बिजली चोरी करने वालों पर कुल 1 करोड़ 66 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जिसमें 216 लोगों ने अभी 60 लाख 82 हजार रुपये जमा किया है।