[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Israel VS Iran HEZBOLlah | Prashant Kishor Jan Suraj
26 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लेबनान में चल रही जंग की रही, इजराइली आर्मी लेबनान के दक्षिणी इलाके में घुस चुकी है। एक खबर बिहार से रही, जहां की सियासत में अब जन सुराज पार्टी की एंट्री हो गई है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- तिरुपति लड्डू विवाद की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की जांच राज्य सरकार की SIT करेगी या फिर कोई सेंट्रल एजेंसी, इस पर फैसला आ सकता है।
- सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर फैसला सुनाएगा, जिसमें आरोप लगाया गया है कि देश के कुछ राज्यों के जेल मैनुअल जाति-आधारित भेदभाव को बढ़ावा देते हैं।
- गूगल फॉर इंडिया 2024 का आयोजन होगा। इसमें इंडिया स्पेसिफिक प्रोडक्ट लॉन्च होंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. इजराइली आर्मी लेबनान में घुसी, हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने 3 टैंक तबाह किए, 8 इजराइली सैनिकों की मौत
ईरान के हमले के बाद भी इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयरस्ट्राइक की।
इजराइली आर्मी लेबनान के दक्षिणी इलाके में दाखिल हो चुकी है। यहां हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई में 8 इजराइली सैनिकों की मौत हुई है। हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइल के 3 टैंक भी तबाह कर दिए हैं। इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूती विद्रोहियों से लड़ाई लड़ रहा है।
इजराइल में UN चीफ की एंट्री बैन: इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के देश आने पर रोक लगा दी है। इजराइली विदेश मंत्री काट्ज ने कहा, ‘UN चीफ ने ईरानी हमले की निंदा नहीं की, जिस वजह से ये फैसला लिया गया है।’ उधर, गाजा के खान युनुस में हुई इजराइली स्ट्राइक में 51 लोग मारे गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. एक्टर गोविंदा से अस्पताल में पूछताछ, पुलिस अपने आप गोली चलने की बात से संतुष्ट नहीं मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से गोलीकांड को लेकर पूछताछ की। पैर में गोली लगने से घायल गोविंदा फिलहाल अस्पताल में एडमिट हैं। पूछताछ में गोविंदा ने मिसफायर होने की बात दोहराई। एक्टर ने पुलिस को बताया कि रिवॉल्वर 20 साल पुरानी है। पुलिस गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं है और जल्द ही दोबारा पूछताछ करेगी।
3. प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी बनाई, विधानसभा से पहले 4 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी
जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती के साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर।
प्रशांत किशोर ने बिहार के पटना में जन सुराज पार्टी लॉन्च की। SC समुदाय से आने वाले पूर्व IRS अफसर मनोज भारती पार्टी के पहले कार्यवाहक अध्यक्ष बनाए गए हैं। जन सुराज पार्टी नवंबर 2024 में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी कैंडिडेट्स उतारेगी। इस साल 4 सीटों पर उपचुनाव है।
4. मानसून ट्रैकर: रेस्क्यू में जुटे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग; MP-राजस्थान में बारिश का दौर खत्म
बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना हेलिकॉप्टर के जरिए मदद पहुंचा रही है।
बिहार के सीतामढ़ी से बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहे एयरफोर्स हेलिकॉप्टर का इंजन फेल हो गया। पायलट ने मुजफ्फरपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। नेपाल में भारी बारिश की वजह से बिहार में कई नदियां उफान पर है। 16 जिलों की करीब 10 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है।
देश में मानसून सीजन अब खत्म होने वाला है। दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर कहीं भी बारिश का अलर्ट नहीं है। आज पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और केरल में बारिश का अलर्ट है।
14 राज्यों के लिए ₹5858.60 करोड़ की मदद: केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित 14 राज्यों के लिए 5858.60 करोड़ रुपए की मदद जारी की। सबसे ज्यादा 1492 करोड़ रुपए महाराष्ट्र को और सबसे कम 19.20 करोड़ रुपए नगालैंड को दिए गए हैं। बिहार को 655.60 करोड़, पश्चिम बंगाल को 468 करोड़ और केरल को 145.60 करोड़ रुपए मिले हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. ICC रैंकिंग- बुमराह नंबर वन टेस्ट बॉलर, विराट कोहली की टॉप 10 में एंट्री, रोहित शर्मा बाहर
ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने टेस्ट प्लेयर्स की नई रैंकिंग जारी की है। जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। टॉप बैटर्स की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल तीसरे, जबकि विराट कोहली छठे नंबर पर आ गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 10वें से फिसलकर 15वें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के जो रूट नंबर-1 पर बने हुए हैं।
टॉप-2 ऑलराउंडर भी भारतीय: टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी टॉप-2 स्थान पर भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। रवींद्र जडेजा पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। अक्षर पटेल (सातवां स्थान) टॉप-10 में मौजूद तीसरे भारतीय ऑलराउंडर हैं। वनडे फॉर्मेट में टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. ट्रम्प के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार ने जीती डिबेट, कहा- ट्रम्प की वजह से दुनिया में शांति आई थी; दोनों ने इजराइल का समर्थन किया
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच बहस हुई। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम वॉल्ज और रिपब्लिकन कैंडिडेट जेडी वेंस ने 90 मिनट तक डिबेट की। वेंस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका की ताकत बढ़ाई और दुनिया में शांति कायम रखी। दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि अमेरिका को मिडिल ईस्ट में अपनी मौजूदगी बनाए रखनी चाहिए और इजराइल के साथ खड़ा रहना चाहिए।
पोल्स में किसको कितने वोट मिले: ये डिबेट CBS न्यूज ने कराई थी। पोल्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रम्प के साथी उम्मीदवार जेडी वेंस की जीत हुई है। 42% लोगों ने वेंस को, जबकि 41% लोगों ने टिम वॉल्ज को विजेता माना। 17% लोगों ने माना कि मुकाबला बराबरी पर रहा। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को चुनाव हैं। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक पार्टी की ये आखिरी डिबेट थी। राष्ट्रपति पद के लिए दो डिबेट हो चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में
- नेशनल: मोदी बोले- कुछ लोगों ने गांधी का संदेश भुलाया: सिर्फ वोट बटोरे; स्वच्छता के लिए जो आज हो रहा, पहले क्यों नहीं हुआ (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: झारखंड की लड़ाई रोटी-बेटी-माटी को बचाने की: हजारीबाग में पीएम बोले- तेजी से बदल रही डेमोग्राफी; प्रदेश के विकास में JMM-कांग्रेस-RJD सबसे बड़ी बाधा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मणिपुर के उखरुल में हिंसा, 3 की मौत: 10 से ज्यादा घायल, जमीन विवाद में दो पक्षों में फायरिंग; चुराचांदपुर में उग्रवादी की हत्या (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मोदी ने नीरज चोपड़ा की मां को पत्र लिखा: चूरमा के लिए धन्यवाद दिया, बोले- यह नवरात्रि में राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर्स ने मार्च निकाला: 12 दिन बाद वापस हड़ताल पर, कहा- सुरक्षा पर ममता सरकार का रवैया पॉजिटिव नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मुख्यमंत्री आवास खाली करेंगे दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल: लुटियंस दिल्ली में घर फाइनल हुआ, 4 अक्टूबर को शिफ्ट होंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: प्रियंका बोलीं- मोदी की पुलिस ने विनेश के बाल खींचे: उन्हें सड़कों पर घसीटा, सरकार की MSP उन फसलों पर जो यहां उगती नहीं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: गुजरात के बनासकांठा में IAF का नया स्टेशन बनेगा: यहां से पाकिस्तान सिर्फ 130 किमी दूर, इंडियन एयर फोर्स की ताकत बढ़ेगी (पढ़ें पूरी खबर)
- स्पोर्ट्स: बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी: बोले- बोझ बढ़ रहा, खेल पर ध्यान दूंगा; पूर्व सिलेक्टर ने उन्हें जिद्दी कहा था (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
कबाड़ी वाले के पास मिली ₹55 करोड़ की पेंटिंग
इटली के कैपरी आइलैंड में रहने वाले एक कबाड़ी वाले को घर में पिकासो की बनाई पेंटिंग मिली है। इसकी कीमत 55 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एंड्रिया लो रोसो ने बताया कि ये पेंटिंग दशकों से घर में ही पड़ी थी। उनके पिता भी कबाड़ बेचते थे। लेकिन उन्होंने इस पेंटिंग को नहीं बेचा। 1930 से 1936 के बीच बनाई गई इस पेंटिंग में फ्रांसीसी फोटोग्राफर और चित्रकार डोरा मार की तस्वीर है।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link