[ad_1]
घरौंडा में जनसभा को संबोधित करते पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार देर रात को करनाल व घरौंडा में पंजाबी सम्मेलन में शिरकत कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।करनाल में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुमित
.
मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस बौखला चुकी है, इसलिए इनके नेता अनाप शनाप बयानबाजी करते है। कोई अपने घर भरने की बात कहता है तो कोई कुनबे के हिसाब से नौकरी बांटने की बात कहता है। जब हार की बौखलाहट होती है तो तरह-तरह के शब्द बाण मुंह से निकल जाते है और ये ही शब्द बाण कांग्रेस के अंत का कारण बनेंगे। भाजपा के प्रत्याशी ऐसे-ऐसे ब्यान दे रहे है कि अगर वे विधायक बन गए तो यहां से बाहर निकाल देंगे। मैं उस क्षेत्र में भी गया था और लोगों को समझाकर आया हूं कि हरियाणा का भाईचारा बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
रात को पूर्व सीएम मनोहर लाल की जनसभा में मौजूद लोग।
घरौंडा में हरविंद्र कल्याण ने किया स्वागत
मनोहर लाल बुधवार की देर रात को करनाल के बाद घरौंडा विधानसभा पहुंचे। यहां पर उन्होंने निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण के लिए वोट की अपील की। यहां भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण ने उनका गुलदस्तों व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। कल्याण ने कहा कि मैने ईमानदारी से काम किए है और यह मेरा फर्ज था। जो काम पाइप लाइन में वे भी तेजी से आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस ने भाईचारे को खराब करने का काम किया है, लेकिन भाजपा ने भाईचारे का वातावरण बनाने का काम किया।
राम रहीम की पैरोल पर दिया जवाब
चुनाव के दौरान राम रहीम की पैरोल के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि चुनाव के दौरान ही नहीं, बल्कि पहले भी पैरोल राम रहीम को मिलती रही है। जब वे पैरोल मांगते है तो वह उसको एक प्रक्रिया के तहत मिलती है। राहुल गांधी के दौरे के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में मोदी जी की तरह कार्यक्रम करने का दम नहीं है।
कुंजपुरा में हुड्डा जी आए थे, वहां कुर्सियां भी नहीं भर पाए थे। ऐसे में माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है। बीजेपी के प्रति लोगों में एक अलग प्रकार का उत्साह भरा हुआ है। लोगों ने 10 साल का कार्यकाल कांग्रेस का भी देखा और भाजपा का भी देखा है, और लोग दोनों कार्यकालों की तुलना भी करते है। जब लोग कांग्रेस के 10 सालों को याद करते है तो कांप उठते है।
[ad_2]
Source link