[ad_1]
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने आज जयपुर में एक घी बेचने वाली दुकान पर छापा मारा। जहां से अलग-अलग ब्रांड के घी खुले में बेचे जाता है। टीम ने आज यहां छापा मारकर घी और पनीर के सैंपल लिए और वहां रखा 150 लीटर घी को सीज किया।
.
खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जयपुर में पानो का दरीबा स्थित श्री गणपति देसी घी भंडार के छापा मारा। ओझा ने बताया- उनकी टीम को सूचना मिली थी, कि यहां अलग-अलग ब्रांड का घी खोलकर खुले में बेचा जा रहा है, जो मिलावटी हो सकता है।
इस सूचना पर यहां छापा मारकर अलग-अलग ब्रांड का घी का सैंपल लिया और वहां रखा 150 लीटर घी का स्टॉक सीज किया। ओझा ने बताया- घी के साथ दुकान पर पनीर भी बेचा जा रहा था, जिसके भी सैंपल लेकर टीम ने जांच के लिए लैब में भिजवाए है।
[ad_2]
Source link