[ad_1]
बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अपना वजूद बचाने के लिए जूझ रही पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जन नायक जनता पार्टी को अब मतदान से ठीक तीन दिन पहले बड़ा झटका लगा है। पानीपत ग्रामीण से जजपा के प्रत्याशी रघुनाथ कश्यप ने पार्टी छोड़ बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है। बीजेपी में ग्रामीण सीट से दावेदारी कर रहे रघुनाथ कश्यप ने टिकट न मिलने पर 10 सितंबर को पार्टी छोड़ी थी। इसके बाद वे जजपा में शामिल हो गए थे। शामिल होने के बाद जजपा ने उन्हें टिकट दिया था। टिकट मिलने के बाद वे जजपा के लिए वोट मांग रहे थे, लेकिन बुधवार को अचानक ही उन्होंने जजपा छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने रघुनाथ को पार्टी का पटका पहनाया। इसके साथ ही रघुनाथ कश्यप ने पानीपत ग्रामीण सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार महिपाल ढांडा को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी।
जजपा में शामिल होने पर की थी बीजेपी की जमकर आलोचना
रघुनाथ कश्यप भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष थे। उन्हें पानीपत ग्रामीण विधानसभा से टिकट मिलने की आस थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली। इस से नाराज होकर उन्होंने 10 सितंबर शाम को बीजेपी छोड़ दी। 12 सितंबर को वह जजपा में शामिल हो गए थे। जजपा एएसपी गठबंधन ने उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था। तब उन्होंने जम कर बीजेपी की आलोचना की थी। रघुनाथ कश्यप ने कहा था कि वह 1984 से भाजपा में थे। भाजपा में उनके साथ न्याय नहीं हुआ। इसी वजह से पार्टी छोड़नी पड़ी।रघुनाथ कश्यप गत दिनों से चुनाव प्रचार भी कर रहे थे। लेकिन अब फिर से पलट कर वे बीजेपी में शामिल हो गए।
जजपा सकते में, प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, सख्त एक्शन लेंगे
वोटिंग के ठीक पहले पानीपत ग्रामीण से उम्मीदवार रघुनाथ कश्यप के पार्टी छोड़ने से जजपा सकते में है। जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान ने कहा कि पार्टी ने रघुनाथ कश्यप को पूरा मान सम्मान दिया। कश्यप को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया। वे अब पार्टी छोड़कर दूसरे दल में वापस चले गए हैं। पार्टी इसको लेकर जल्द ही बैठक कर निर्णय लेगी और सख्त कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट: मोनी देवी
[ad_2]
Source link