[ad_1]
नवरात्रि के पहले रतलाम पुलिस के 250 से अधिक पुलिसकर्मी मंगलवार-बुधवार की रात अधिकारी सड़क पर उतरे। रात भर कांबिग गश्त कर 406 से ज्यादा वांरटो को तामिल कराया। गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ की।
.
रतलाम एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जिले के सभी अनुभागो में सीएसपी, एसडीओपी के मार्गदर्शन में 5 पुलिस टीम के साथ 250 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की।
एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में रात से सुबह तक रतलाम सीएसपी अभिनव बारंगे, जावरा सीएसपी दुर्गेश आमों, जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा मुनेंद्र गौतम, थाना प्रभारी बिलपांक अय्यूब खान के साथ 5 अलग- अलग टीमों में शामिल 250 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की।
जिले भर की कार्यवाही में असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 406 से ज्यादा वारंटों को तामिल कराया। लंबे समय से फरार 14 स्थाई, 145 गिरफ्तारी वारंट एवं 247 जमानतीय वारंट भी तामील करवाए। 389 समंस तामिल करवाए। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए।
एएसपी राकेश खाखा ने बताया महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एनडीएसओ (National database sexual offenders) पोर्टल के माध्यम से जिले के महिला संबंधी अपराधों में शामिल रहे आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर उन पर नजर रखी जा रही है। एनडीएसओ पोर्टल पर दर्ज अपराधियों में से 1431 अपराधियों को चिन्हित किया।
चिन्हित अपराधियों में से 384 पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की। 88 आरोपियों से पूछताछ कर वैधानिक कार्रवाई की। कुल 472 आरोपियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की। गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
[ad_2]
Source link