[ad_1]
ईरान ने मंगलवार को बड़ा हमला किया. ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागी गईं. इनमें से कुछ सुपरसोनिक मिसाइलें भी थीं. ईरान के इस हमले के वक्त इजरायल में अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे. हर तरफ सायरन बजने लगे. सोशल मीडिया पर इस हमले से जुड़े कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इनमें एक वीडियो में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी भागते हुए नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान ने जैसे ही हमला किया, नेतन्याहू बंकर की तरफ भागने लगे. आइए जानते हैं कि इसकी सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर ईरान समर्थित कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. एक पोस्ट में दावा किया गया कि ईरान के हमले के वक्त इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू भागकर बंकर में जाने लगे.
🔴🔥 “İsrail Başbakanı Binyamin Netanyahu; İran hipersonik füzeleri fırlatılırken, sığınağa doğru koşuyor.” şeklinde #Sondakika haberi olarak servis edildi aşağıdaki görüntü.
Zihin açıcı bir soru: Peki bir devlet neden böyle bir acziyet görüntüsü servis eder?
Çünkü İran’ı… pic.twitter.com/kb2j6788eE
— Selcuk Atak (@ProfAtak) October 1, 2024
एक दूसरे यूजर ने दावा किया, “कोई बेंजामिन नेतन्याहू को छिपने के लिए जगह दे. बेचारा भाग भी नहीं पा रहा है. आखिरकार, नेतन्याहू ने बंकर में छिपकर अपनी जान बचाई. वह अपने देशवासियों को उनके हाल पर छोड़कर भाग गया और छुप गया.”
3 साल पुराना है वीडियो
हालांकि, यह वीडियो तीन साल पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो को 2021 में शेयर किया गया था. इसमें बताया गया था कि नेतन्याहू इजरायली संसद के कॉरिडोर में दौड़ते हुए पहुंचे.
ईरान के हमले पर क्या बोले नेतन्याहू
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले को बड़ी गलती बताया. उन्होंने कहा, ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी. नेतन्याहू ने कहा, हम पर जो हमला करेगा, हम उस पर पलटवार करेंगे.
दरअसल, ईरान का सीधे तौर पर इजरायल पर यह इस साल का दूसरा हमला है. इससे पहले अप्रैल में ईरान ने इजरायल पर ऐसा ही हमला किया था. हालांकि, तब इजरायल और उसके सहयोगियों के डिफेंस सिस्टम ने इसे विफल कर दिया था. मंगलवार को किए गए हमले को ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का जवाब बताया.
[ad_2]
Source link