[ad_1]
कलेक्टर ने ताम्र पत्र व शॉल ओढ़ाकर लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान।
बूंदी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को जिलेभर में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर गांधी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि के कार्यक्रम हुए। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला कलेक्ट्
.
गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित नॉलेज पार्क में सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक उमा शर्मा, गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक राजकुमार माथुर, सीईओ रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर शर्मा, समाज सेवी पुरूषोत्तम पारीक, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में बूंदी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, रघुनंदन शर्मा, प्रेम कुमारी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, शीला सक्सेना को जिला कलेक्टर ने ताम्र पत्र व शॉल ओढ़ाकर लोकतंत्र सेनानी सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश वशिष्ठ ने किया।
कार्यक्रम में पंडित ज्योतिशंकर शर्मा, फनीभूषण सुरलाया, मौलाना असलम, ओमप्रकाश तम्बोली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार, मुकेश भटनागर, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड , जिला कोषाधिकारी अश्विनी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओपी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी गांधी प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
विचार गोष्ठी में छात्रों ने व्यक्त किए विचार।
एनएसयूआई की विचार गोष्ठी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में एनएसयूआई की ओर से विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
विचार गोष्ठी में छात्र नेता किशन नेखाड़ी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने पूरे विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने हमारे देश को आजादी दिलवाने के लिये देश मे राष्ट्रीय एकता की अलख जगायी। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में ईमानदारी व नीति सिद्धान्तों की अमिट छाप छोड़ी।
इस अवसर पर किशन नेखाड़ी,भोजराज गुर्जर गुड्डा ,वीरेंद्र लटाला,शुभम जाट,राकेश गुर्जर , निक्कू गुर्जर,सुनील मीणा,विशाल चांदना, मानव गुंजल, विकी गुंजल, विशाल धाभाई, गौरीशंकर नेकाड़ी, शिवराज बरियावाल,सोनू गौतम आदि ने भो विचार व्यक्त किये।
[ad_2]
Source link