[ad_1]
पुलिस पिकेट हटाने से नाराज हुए ग्रामीण
गिरिडीह में पुलिस पिकेट हटाने से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण पुनः पिकेट चालू कराने की मांग कर रहे हैं। मामला गावां थाना क्षेत्र के जमडार पुलिस पिकेट से जुड़ा हुआ है। यहां बीते दिन सभी तैनात कर्मी पिकेट खाली कर चले गए। इससे आक्रोशित होक
.
पिकेट चालू नहीं हुआ तो मेन रोड करेंगे जाम
इस संबंध में पूर्व पंसस संतोष मरांडी ने बताया कि वर्ष 2004 में उग्रवादियों व हुड़दंगियों से निपटने के लिए जमडार पिकेट का निर्माण करवाया गया था। लेकिन सोमवार को बिना किसी सूचना के अचानक यहां के सभी पिकेट में तैनात पुलिस कर्मी और जवान चले गए, जिससे लोग काफी भय में है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से पिकेट पुनः चालू करवाने का मांग करते हुए कहा कि अगर पुलिस पिकेट को पुनः संचालित नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण गिरिडीह- कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित बलहारा चौक को जाम करेंगे। कांग्रेस नेता मरगूब आलम ने भी पिकेट हटाने को गलत बताते हुए पुनः पिकेट चालू करने की मांग की है।
थाना प्रभारी ने किया आश्वस्त, तब हटा सड़क जाम
ग्रामीणों ने कहा है कि जमडार पूर्व से ही उग्रवादियों से प्रभावित क्षेत्र रहा है। यहां से गावां थाना की दूरी लगभग 10 किलोमीटर से अधिक है। पिकेट के बगल में स्कूल भी है। पिकेट के अचानक बंद हो जाने से लोगो में काफी भय और आक्रोश का माहौल है। पहले यहां लोगों का आवागमन काफी दुर्गम था तो क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल रहता था। वर्ष 2004 से पहले क्षेत्र में उग्रवाद का भय हुआ करता था लेकिन क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सांसद के पहल पर पिकेट का निर्माण करवाया गया था। सूचना पर थाना प्रभारी महेश चंद्र दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को पिकेट पुनः चालू करवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया, तब जाम हटा लिया गया।
[ad_2]
Source link