[ad_1]
झारखंड के गोड्डा के ललमटिया से फरक्का (पश्चिम बंगाल) स्थित एनटीपीसी तक कोयला ढुलाई के लिए बिछाए गए एमजीआर ट्रैक को बीते मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने बरहेट के रांगा गांव के घुटुटोला के पास बम से उड़ा दिया है। इससे अहले सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला लोड करने वाली मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया है। इस क्षेत्र में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस घटना में किसी षडयंत्र से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ट्रैक के पास मिला इलेक्ट्रिक तार
पुलिस को जांच के क्रम में घटनास्थल के पास से कुछ इलेक्ट्रिक तार आदि बरामद हुआ है। उधर, घटना की सूचना पाकर बरहड़वा एसडीपीओ के अलावा फरक्का एनटीपीसी के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। नाइट गार्ड गोविंद साव (पचकठिया) के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब 11.59 बजे काफी जोरदार आवाज हुई। हालांकि उनको लगा कि किसी ट्रक आदि का टायर ब्लास्ट किया होगा। इस घटना के बाद कोयला ढोने वाली कई मालगाड़ियां फंस गईं हैं, उनका परिचालन ठप हो गया है।
करीब 40 मीटर दूर जाकर गिरा ट्रैक का टूटा हिस्सा
बाद में अहले सुबह मुंशी मित्तन ने उसे इस घटना की सूचना दी। उसके बाद जांच करने पर पता चला कि किसी ने एमजीआर ट्रैक को बम से उड़ा दिया है। ट्रैक का करीब 470 सेमी हिस्सा टूटकर घटनास्थल से करीब 39 मीटर दूर जाकर गिरा है। इससे साफ है कि बम शक्तिशाली था। सूचना के बाद सुबह से ही इस ट्रैक पर कोयला ढुलाई को बंद कर दिया गया है। समाचार भेजे जाने तक एसपी अमित कुमार सिंह के मौके पर पहुंचने की बात कही जा रही थी।
यह भी पढ़िए: झारखंड में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा
वहीं झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने बताया कि चांडिल क्रॉसिंग के निकट हुई इस घटना के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में रेल सेवाएं एक घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहीं। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य चौधरी ने बताया कि इंजन का अगला पहिया पटरी से उतर गया था।
(भाषा इनपुट के साथ)
[ad_2]
Source link