{“_id”:”66fcccb4b07efc14f608fa85″,”slug”:”prayagraj-thief-returned-100-year-old-idol-of-radha-krishna-with-apology-2024-10-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Prayagraj: माफीनामे के साथ चोर लौटा गया राधा-कृष्ण की 100 साल पुरानी मूर्ति, आठ दिन पहले हुई थी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Wed, 02 Oct 2024 11:26 AM IST
आठ दिन पहले श्रृंगवेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई श्रीराधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति नाटकीय तरीके से बरामद हो गई। माफीनामे के साथ चोर मूर्ति को सड़क के किनारे रख गया। माफीनामे में उसने लिखा कि जबसे भगवान की मूर्ति चुराई है तब से उसका बेटा बीमार हो गया है। इसके बाद उसको अपनी गलती का एहसास हुआ।
श्रीराधा-कृष्ण की बरामद मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराते महंत। – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति आठ दिन बाद हाईवे के सर्विस मार्ग के बगल से बरामद हुई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को मौके से चोर का माफीनामा मिला, जिसमें उसने अपनी अज्ञानता का उल्लेख करते हुए मूर्ति लौटाने की बात लिखी थी। लिखापढ़ी के बाद मूर्ति को आश्रम संचालक के सुपुर्द कर दिया गया।
Trending Videos
एक सप्ताह पूर्व शृंग्वेरपुर धाम के गऊघाट आश्रम स्थित राम-जानकी मंदिर का ताला तोड़कर अष्टधातु की 100 वर्ष पुरानी राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई थी। मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन मूर्ति का कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को सुबह करीब 11.30 बजे हंडिया-कोखराज के सर्विस मार्ग पर आश्रम के सामने किसी ने मूर्ति देखी तो आश्रम के महंत को जानकारी दी।