[ad_1]
<p style="text-align: justify;"><strong>Israel-Iran War Live Update:</strong> मिडिल ईस्ट में दिन-ब-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं. ईरान ने मंगलवार (2 अक्टूबर 2024) को इजरायल पर दर्जनों मिसाइल दागी. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने 200 मिसाइलें दागी हैं. इस हमले के बाद ईरान ने ईरान ने इसे हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास चीफ इस्माइल हिनियेह के हत्या का इंतकाम बताया. ईराने ने यह भी कहा कि आगे भी यह हमले होते होंगे. वहीं इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर ने कहा कि अगर इजरायल ने इन हमलो का जवाब दिया तो उसे कुचलने के लिए और ज्यादा बेहतर जवाब देंगे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उसने तेल अवीव पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है. उन्होंने ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देने की कसम भी खाई.</p>
<p style="text-align: justify;">इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और इसकी कीमत उसे चुकानी होगी. जिसने भी हम पर हमला किया है, हम उसपर वापस हमला करेंगे." उन्होंने इस हमले को नाकाम बताया और कहा कि ईरान को भी हमास और हिजबुल्लाह आतंकवादी समूहों जैसा ही भाग्य भोगना पड़ेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इजरायल पर ईरान हमले के बाद अमेरिका भड़का हुआ है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने देश की मिलिट्री को बड़ा आदेश देते हुए कहा कि वे ईरानी मिसाइल्स को मार गिराएं. व्हाइट हाउस ने कहा, "राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम से इजरायल के खिलाफ ईरानी हमले की निगरानी कर रहे हैं. वे राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त कर रहे हैं. राष्ट्रपति बिडेन ने यूएस सेना को ईरानी हमलों के खिलाफ इजरायल की रक्षा में मदद करने और इजरायल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया."</p>
<p style="text-align: justify;">इजरायली सेना ने कहा कि देश के मध्य और दक्षिणी भागों में केवल कुछ हमले दर्ज किए गए, जबकि इजरायल की आपातकालीन सेवा के अनुसार, तेल अवीव क्षेत्र में कुछ लोग घायल हुए हैं.</p>
[ad_2]
Source link