[ad_1]
रांची के नामकुम में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा पुलिस पर पथराव और धक्का मुक्की के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामकुम थाने में दर्ज प्राथमिकी में 15 नामजद अभ्यर्थी और एक हजार अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।
कार्यपालक दंडाधिकारी जफर आलम की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में आरोपियों पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि निषेधाज्ञा लगने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जेएसएससी कार्यालय के पास जमा हुए। दिनभर छात्रों ने हंगामा और सरकार विरोधी नारे लगाए। शाम में जेएसएससी सचिव के साथ छात्रों का प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। वार्ता के बाद जब प्रतिनिधिमंडल बाहर निकलकर आंदोलन कर रहे छात्रों को जानकारी दी। इसी दौरान कई छात्र उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस की सख्ती के बाद सभी अभ्यर्थी मौके से फरार हुए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा गया।
गौरतलब है कि झारखंड के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी सोमवार को जेएसएससी कार्यालय के पास जमा हुए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। उनकी डिमांड थी कि जेएसएससी परीक्षा को रद्द किया जाए। नए सिरे से परीक्षा ली जाए।
सीजीएल परीक्षा के मॉडल उत्तर पर आज तक दें आपत्ति
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) के मॉडस उत्तर पर आपत्ति के लिए दो दिन का समय बढ़ा दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी तिथि दो अक्तूबर तक कर दी है। आयोग ने आपत्ति दर्ज कराने का लिंक 28 सितंबर को अपलोड किया था। इसलिए इसमें दो दिनों की तिथि बढ़ाई गई है। इसके बाद आए आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
[ad_2]
Source link