[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar Morning News Brief; Bulldozer Action | Iran Attacks Israel | India Bangladesh Kanpur Test
30 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर इजराइल पर हुई एयरस्ट्राइक की रही, ईरान ने 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। एक खबर बुलडोजर एक्शन सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई से जुड़ी रही।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘स्वच्छ भारत दिवस 2024’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में जूनियर डॉक्टर मार्च निकालेंगे।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा मिसाइल दागीं, बोला- ये नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला
ईरानी स्ट्राइक में बड़े नुकसान की खबर नहीं है। तेल अवीव में 2 नागरिक घायल हुए हैं।
ईरान ने इजराइल पर 30 मिनट तक 180 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। ईरान ने कहा कि ये नसरल्लाह की शहादत का पहला बदला है। अभी तो ये शुरुआत है। वहीं इजराइल ने वक्त पर हमले का जवाब देने की बात कही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US आर्मी को इजराइल की मदद करने और इजराइल को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को मार गिराने का निर्देश दिया है।
अमेरिका ने पहले ही चेतावनी दी थी: अमेरिका ने ईरानी स्ट्राइक से कुछ घंटे पहले ही दावा किया था कि ईरान इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने ईरान से कहा था कि अगर हमला किया तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। उधर, इजराइल का कहना है, ‘हम हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में ऑनग्राउंड ऑपरेशन चला रहे हैं।’ हालांकि हिजबुल्लाह ने इस दावे को नकार दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक, कहा- तोड़फोड़ की तो पीड़ित की प्रॉपर्टी का री-कंस्ट्रक्शन होगा, मुआवजा दिया जाएगा सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। अदालत ने कहा कि फैसला आने तक देशभर में बुलडोजर एक्शन पर रोक जारी रहेगी। जस्टिस बीआर. गवई ने कहा कि अगर आदेश नहीं माना गया तो प्रॉपर्टी का री-कंस्ट्रक्शन होगा और पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि बुलडोजर एक्शन पर रोक में अवैध अतिक्रमण शामिल नहीं होंगे।
SC- हमारी गाइडलाइन सभी के लिए होगी: मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘बुलडोजर एक्शन के दौरान आरोप लग रहे हैं कि समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है।’ इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। हम जो भी गाइडलाइन बनाएंगे, वो सभी के लिए होगी।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर; कहा- मैं अब ठीक हूं, बुलेट निकाल दी गई
गोविंदा मंगलवार तड़के कोलकाता जाने वाले थे। इसी दौरान घर में उन्हें खुद की रिवॉल्वर से गोली लग गई।
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पैर में गोली लगने से घायल हो गए। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है। घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे की है। वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी गोली चल गई। गोविंदा ने अस्पताल से ऑडियो मैसेज जारी किया। उन्होंने कहा, ‘गलती से गोली चल गई थी, जिसे ऑपरेशन करके निकाल लिया गया है। डॉक्टरों और आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं।’
पुलिस बोली- मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं: मुंबई पुलिस ने दैनिक भास्कर को बताया कि जिस समय घटना हुई उस समय गोविंदा घर में अकेले थे। इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है। भास्कर सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने घटना के बाद गोविंदा की रिवॉल्वर जब्त कर ली है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: तीसरे फेज में 66% वोटिंग, ये पहले और दूसरे फेज से ज्यादा रात 10 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे फेज में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 66.56% वोटिंग हुई। उधमपुर में सबसे ज्यादा 73.72%, बारामूला में सबसे कम 57.07% मतदान हुआ।
तीसरे फेज में सबसे ज्यादा वोटिंग: तीसरे फेज में वोटिंग परसेंटेज पहले और दूसरे फेज से ज्यादा रही। 18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% वोटिंग हुई। वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर 57.31% मतदान हुआ। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. हरियाणा चुनाव: मोदी बोले- कांग्रेस राज में दलाल मालामाल हुए; राहुल बोले- मेरी स्पीच शुरू होते ही मोदी भग जाते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के पलवल और राहुल गांधी ने सोनीपत में चुनावी रैली की। मोदी ने कहा, ’कांग्रेस ने हिमाचल में झूठ बोला, अब हरियाणा में झूठे वादे बेच रहे हैं। कांग्रेस के राज में जमीन की दलाली करने वाले मालामाल हो गए हैं। ये दलालों और दामादों की पार्टी बन चुकी है।’ राहुल ने कहा, ‘आपने देखा होगा नरेंद्र मोदी पहले कहते थे कि 56 इंच की छाती। अब संसद में मेरा भाषण होता है भग जाते हैं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. 1 अक्टूबर से हुए बड़े बदलाव: कॉमर्शियल सिलेंडर 48 रुपए महंगा, फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है 1 अक्टूबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये ₹1740 का मिलेगा। वहीं, PPF और सुकन्या अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। पैन कार्ड बनवाने से जुड़े नियम भी बदले गए हैं।
- ATF 4,567.76 रुपए तक सस्ता: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 5883 रुपए सस्ता होकर 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।
- पैन के लिए नियम बदले: अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने या पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर की जगह आधार नामांकन आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। इस बदलाव का उद्देश्य पैन नंबर के दुरुपयोग को रोकना है। किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पैन कार्ड बनाने पर भी लगाम लगेगी।
- सुकन्या समृद्धि योजना खाता सिर्फ कानूनी अभिभावक ही अकाउंट खोल सकेंगे: अगर किसी लड़की का सुकन्या अकाउंट ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो उसके लीगल पेरेंट्स (कानूनी अभिभावक) नहीं है तो उसे ये खाता लीगल पेरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
7. भारत ने बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज जीती, 34.3 ओवर में 285 रन बनाए, 2 बार ऑलआउट किया
भारत ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने 95 रन का टारगेट 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 और विराट कोहली नाबाद 29 रन बनाए। 114 रन बनाने और 11 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत: होम ग्राउंड पर भारत की यह लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारत 2012 में आखिरी बार इंग्लैंड से 4 टेस्ट की सीरीज 2-1 से हारा था। 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया और तब से लगातार 18 सीरीज पर कब्जा किया। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 8वीं टेस्ट सीरीज जीती है। भारत ने ओवरऑल बांग्लादेश को 13वां टेस्ट हराया, दोनों के बीच 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। बांग्लादेश एक भी टेस्ट मैच भारत से नहीं जीत सका। पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By इस्माइल लहरी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: तिरुपति लड्डू विवाद- SIT जांच रोकी गई: आंध्र पुलिस बोली- सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक जांच आगे बढ़ाएंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: MUDA सिद्धारमैया की पत्नी से 14 प्लॉट लेने को तैयार: कर्नाटक CM बोले- पत्नी के फैसले से हैरान, मेरे खिलाफ राजनीति हो रही (पढ़ें पूरी खबर)
- हरियाणा चुनाव: राम रहीम को पैरोल का विरोध: कांग्रेस ने लिखी इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी; कहा- पोलिंग प्रभावित हो सकती है (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: पंजाब और हरियाणा में पराली जलने से रोकेगा फ्लाइंग स्क्वाड: दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केंद्र सरकार ने उठाया कदम (पढ़ें पूरी खबर)
- यूपी: वाराणसी के 14 मंदिरों से साईंबाबा की मूर्तियां हटाईं: सनातन रक्षक दल ने 100 मंदिरों की लिस्ट बनाई, सपा बोली- माहौल बिगाड़ रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी को गवर्नर CV आनंद बोस का लेटर: केंद्र के दिए 1.17 लाख करोड़ का हिसाब मांगा, कहा- बताए कहां खर्च किए (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: मां की हत्या के दोषी की सजा-ए-मौत बरकरार: हत्या के बाद बॉडी पार्ट खाए थे, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- ये नरभक्षी, उम्रकैद दी तो यही करेगा (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
₹3.3 लाख में खरीदा टेलर स्विफ्ट का साइन किया गिटार, फिर हथौ़ड़े से तोड़ा
अमेरिका में एक शख्स ने नीलामी में सिंगर टेलर स्विफ्ट का साइन किया हुआ गिटार खरीदा और फिर उसे हथौड़े से तोड़ दिया। उसने ये गिटार 4 हजार डॉलर यानी ₹3.3 लाख में खरीदा था। हालांकि उसने गिटार तोड़ने की वजह नहीं बताई। कुछ लोगों के मुताबिक, स्विफ्ट ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया था, जिससे वह शख्स नाराज था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- सेहतनामा- आलिया भट्ट को 6 घंटे तक यूरिन रोकनी पड़ी: पेशाब रोकने से बढ़ता यूटीआई, किडनी स्टोन्स का रिस्क, बता रहे यूरोलॉजिस्ट
- बम बरसते थे, दोस्तों को मरते देखा, उनकी लाशें उठाईं: रूस-यूक्रेन जंग से लौटे भारतीय बोले- भूखे पेट 16-16 घंटे काम किया
- न भर्ती-न नौकरियां, घर गिरवी रखकर विदेश जाना मजबूरी: हरियाणा के युवा बोले- हमारी नहीं, वोटों की चिंता; क्या बेरोजगारी पर फंसेगी BJP
- जो CM बनने से चूके: राजीव बोले- ‘बीरेंद्र सिंह, बहुमत मिला तो तुम मुख्यमंत्री’:रिजल्ट से 2 दिन पहले राजीव की हत्या, नरसिम्हा राव के करीबी भजनलाल CM बन गए
- जरूरत की खबर- कहीं आपका घी मिलावटी तो नहीं: एक्सपर्ट से जानें कैसे करें शुद्ध घी की जांच, खरीदते हुए बरतें ये 8 सावधानियां
- करुणानिधि ने स्टालिन को डिप्टी CM बनाया था: स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को चुना; 75 साल, 3 पीढ़ियां और एक परिवार की कहानी
- फिल्मी सेटअप, फेक पुलिस, फर्जी नोटिस: कैसे होता है ‘डिजिटल अरेस्ट’; जिसमें बड़े अधिकारी और बिजनेसमैन भी फंस रहे
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link