[ad_1]
नई दिल्ली: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई. 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के बेरूत स्थित मुख्यालय पर इजरायल ने हवाई हमला किया. इसी हमले में हसन नसरल्लाह मारा गया. जब हिजबुल्लाह के ठिकाने पर इजरायल ने हमला किया, तब हसन नसरल्लाह सीक्रेट बंकर में छिपा था. इजरायली बमबारी से हसन नसरल्लाह का बाल भी बांका नहीं हुआ. बंकर इतना मजबूत और सेफ था कि उसके शरीर पर खरोंच तक नहीं आई. मगर हवाई हमले के बाद फैला जहरीला धुआं ही हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का काल बन गया.
इजरायल के एक मीडिया आउटलेट ने बताया है कि ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की दम घुटने से मौत हो गई. 27 सितंबर को बेरूत में आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर इजरायली हवाई हमले के बाद उसके सीक्रेट बंकर में जहरीली गैस का रिसाव हो गया था.
इजरायल के चैनल 12 के मुताबिक, इजरायली सेना की ओर से दागे गए 80 टन के ‘बंकर-बस्टिंग’ बमों से हिजबुल्लाह चीफ के गुप्त बंकर को ध्वस्त कर दिए जाने के बाद उसमें जहरीली गैस घुस गई, जिससे 64 वर्षीय हसन नसरल्ला की मौत हो गई.
कैसे हुई हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला की मौत?
यह पता चला है कि जब अधिकारियों को हसन नसरल्लाह का शव मिला तो उसके शरीर पर कोई घाव के निशान नहीं थे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह मलबे के नीचे दब गया होगा. विस्फोटों से निकली गैस उसके बंकर में भर गई थी.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत शुरुआती विस्फोट से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई होगी. हसन नसरल्लाह के शव को बरामद करने वाले सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि विस्फोटों के कारण लगे आंतरिक चोटों से उसकी मौत हुई होगी. जब बम गिरे थे, तब हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह नेतृत्व के साथ बैठक की तैयारी कर रहा था.
हालांकि, लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है कि बेरूत में हुए हवाई हमले के दौरान वास्तव में क्या हुआ था जिसमें उसका प्रमुख मारा गया था. बता दें कि इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह को भी खत्म करने की कसम खाई है.
Tags: Israel, Israel air strikes, Israel Iran War, Special Project
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 14:16 IST
[ad_2]
Source link