{“_id”:”66fc4429c372344c740f9ce4″,”slug”:”gandhiji-statues-put-the-system-to-shame-2024-10-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बापू हमें माफ कर देना: व्यवस्था को शर्मसार करती गांधी जी की प्रतिमाएं, आस-पास गंदगी और जलभराव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हाथरस में बापू की प्रतिमाओं के आसपास गंदगी व जलभराव बना रहा। शहर के मधुगढ़ी स्थित गांधी पार्क का सालों बाद भी जीर्णोद्धार नहीं किया गया है। गांव ढकपुरा के प्राथमिक विद्यालय के पास पार्क में जलभराव के बीच गांधीजी की प्रतिमा खड़ी है।
ढकपुरा प्राथमिक विद्यालय के निकट गांन्धी प्रतिमा गन्दगी व जलभराव में खड़ी हुई – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
आज पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मनाएगा। हाथरस जिले में कई आयोजन किए जाएंगे। बापू की प्रतिमाओं और तस्वीरों पर माल्यार्पण किया जाएगा, लेकिन गांधी जयंती से एक दिन पूर्व शहर में कई जगह लगी बापू की प्रतिमाएं व्यवस्था को शर्मसार करती नजर आती रहीं।
Trending Videos
बापू की प्रतिमाओं के आसपास गंदगी व जलभराव बना रहा। शहर के मधुगढ़ी स्थित गांधी पार्क का सालों बाद भी जीर्णोद्धार नहीं किया गया है। वहीं गांव ढकपुरा के प्राथमिक विद्यालय के पास पार्क में जलभराव के बीच गांधीजी की प्रतिमा की ओर किसी का ध्यान नहीं है।