[ad_1]
आगामी त्योहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत आगामी त्योहारों को देखते हुए रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन एवं अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे द्वारा 03309/03310 धनबाद-जम्मू तवी-धनबाद स्
.
उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 03309 धनबाद से जम्मूतवी के लिए 1 अक्टूबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से सुबह 10:10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात 22:40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी।
वापसी दिशा में, रेलगाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी से धनबाद के लिए 2 अक्टूबर .2024 से 27 नवंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से रात 23:25 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद दोपहर 14:00 बजे धनबाद पहुंचेगी।
मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला छावनी, पानीपत, सोनीपत, पुरानी दिल्ली, टुण्डला, गोविन्दपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, देहरी ऑनसोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस गोमोह रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
[ad_2]
Source link