[ad_1]
हजारीबाग में नक्सलियों ने देर रात कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान 10 से 12 की संख्या में आए नक्सलियों ने कई राउंड फायरिंग भी और ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी
.
यह घटना किस संगठन ने की है अभी तक स्पष्ट नहीं है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गत 29 सितंबर को केरेडारी पुलिस द्वारा बीकेएस तिवारी ग्रुप सुप्रीमो रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर किए गए कुर्की जब्ती से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है, उसी इलाके की एक कंपनी में अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक कंपनी में घुस कर गोलीबारी की थी। अभी उस मामले की जांच भी नहीं हो पाई है।
नक्सलियों ने बीती रात करीब आधा दर्जन ट्रकों में आग लगा दी।
एक हाइवा छोड़ अन्य को जलाया
मौके पर मौजूद हाइवा चालकों ने बताया कि नक्सली अपने साथ पेट्रोल ले कर आए थे। देर रात एक कतार में छह गाड़ियां लगी हुई थी। नक्सलियों ने कतार के बीच में लगी एक हाइवा को आग के हवाले नहीं किया। दूसरी गाड़ियों को जला दिया। जिस हाइवा को नक्सलियों ने आग नहीं लगाया, उसका चालक बाद में चालक अपने वाहन को वहां से लेकर फरार हो गया। नक्सलियों के इस कदम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीच में खड़ा हाइवा को नहीं जलाने के पीछे का राज क्या है।
घटना के बाद 5 ट्रकों को भारी नुकसान हुआ है।
फिलहाल मौके पर सुबह से ही बड़कागांव SDPO कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार, NTPC के अधिकारी रोहित पाल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। इसके बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल वह थाना में कैंप किए हुए हैं और छापामारी की कार्रवाई शुरू हो गई है।
[ad_2]
Source link