[ad_1]
नवजात बच्ची को छोड़कर फरार हुई महिला। 29 सितंबर को हुई थी डिलीवरी
फरीदाबाद जिले की एम अस्पताल में तीन दिन की नवजात बच्ची को बेड पर छोड़कर मां फरार हो गई। जब घंटों तक बच्ची की मां वापस नहीं लौटी, तो अस्पताल के स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की मां के इलाज की फाइलों को कब्जे
.
मामला बादशाह खान सिविल अस्पताल का है। बच्ची की मां ने अस्पताल में एडमिट होते समय फाइल पर अपना नाम सोनी निवासी बल्लभगढ़ पीली कोठी के पास का लिखवाया हुआ है। पुलिस और स्टाफ ने भर्ती के दौरान फाइल पर लिखे मोबाइल नंबर पर जब संपर्क किया तो फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इसलिए अभी तक फरार बच्ची की मां के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
29 सितंबर को हुई थी डिलीवरी
अस्पताल में जिस बेड पर बच्ची घंटे तक बिना मां के लिए रोती रही, उसके बेड के साथ वाले दूसरे मरीज अभिभावक राजपाल ने बताया की महिला की बीते 29 सितंबर को डिलीवरी हुई थी। महिला ने तीसरी बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन बच्ची से मिलने के लिए उसके परिवार की ओर से कोई नहीं आ रहा था।
खाना खाने गई थी महिला, नहीं लौटी वापस
आज दोपहर में महिला ने उन्हें कहा की वह नीचे जाकर कुछ खाना खाकर वापस आती है। लेकिन वह कई घंटे तक वापस नहीं लौटी। जिसके चलते बच्ची भूख के कारण रोने लगी। तब उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ को दी। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने इसकी जानकारी अपने बड़े सीनियर डॉक्टरों को दी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना आदर्श नगर के शोक अजीत ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी बादशाह खान सिविल अस्पताल से दी गई है। फिलहाल पुलिस टीम अस्पताल में पूछताछ के लिए पहुंची है पूछताछ और तफ्तीश के बाद ही यह पता चल पाएगा की वह कहां की रहने वाली है और बच्ची को छोड़कर फरार होने की असल वजह क्या थी।
[ad_2]
Source link