[ad_1]
जयपुर/मुंबई. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए. जब वह मुंबई स्थित अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे, तभी यह घटना हुई. जिस समय गोविंदा के पैर में गोली लगी, उनकी पत्नी सुनीता घर पर नहीं थी. सुनीता उस समय जयपुर में थी. गोविंदा के मैनेजर सौरभ प्रजापति ने बताया कि ‘सुनीता 29 सितंबर को खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने के लिए आईं थी. 30 सितंबर को उन्होंने करीब 4.30 बजे मंदिर में दर्शन किए. 1 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मुंबई जाने का कार्यक्रम था लेकिन मंगलवार सुबह करीब 5 बजे उन्हें गोविंदा के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली.
सौरभ ने बताया, ‘सुनीता सुबह करीब साढ़े नौ बजे जयपुर से मुंबई के लिए रवानी हो गईं. वह मुंबई पहुंच चुकी हैं. गोविंदा की तबीयत अब ठीक है, यह जानकारी भी उन्होंने दी है.’ सौरभ प्रजापति राजस्थान में गोविंदा और सुनीता दोनों का काम देखते हैं.
इधर, गोविंदा ने अपने एक ऑडियो मैसेज में कहा, ‘अपने फैंस, माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. मुझे एक गोली लगी थी जो अब निकाल दी गई है. मैं दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.’
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता की हालत खतरे से बाहर है. वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया, ‘गोविंदा को कोलकाता में एक प्रोग्राम अटैंड करना था. सुबह छह की फ्लाइट पकड़नी थी. वह सुबह 04:45 बजे अपने घर से निकलने वाले थे, तभी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी में रखते समय दुर्घटनावश गोली चल गई.’
पुलिस के मुताबिक गोविंदा को घायल अवस्था में नजदीकी ‘क्रिटिकेयर हॉस्पिटल; में भर्ती कराया गया था. हालांकि किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोनाक्षी सिन्हा या जहीर इकबाल…किसे हुआ था सबसे पहले प्यार का अहसास, नाम जान नहीं होगा यकीन
गोविंदा के नाम से मशहूर गोविंदा अरुण आहूजा ने ‘कूली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’, ‘साजन चले ससुराल; और ‘पार्टनर’ जैसे फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई. उन्होंने 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. गोविंदा ने बॉलीवुड में डेब्यू 1986 में आई फिल्म ‘लव 86’ से किया था. आखिरी बार 2019 में उन्हें ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था. लोकसभा चुनाव 2024 से एक महीने पहले मार्च में वह एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए थे.
Tags: Bollywood news, Govinda, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 17:43 IST
[ad_2]
Source link