[ad_1]
नर्मदापुरम नगर पालिका में 7 महीने के बाद 1 अक्टूबर मंगलवार को परिषद की बैठक हुई। सांसद दर्शन सिंह चौधरी व राज्यसभा सांसद माया नारोलिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में नपा अध्यक्ष नीतू यादव समेत सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत के बाद पार्षद संतोष उ
.
महिला पार्षदों ने कहा 7 महीने बाद परिषद की बैठक हो रही। वो भी निर्धारित समय से एक घंटे देरी से। हर तीन महीने में बैठक होना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता, जिस कारण नगरपालिका के अधिकारी हो या कर्मचारी हम पार्षदों की बातों को गंभीरता से नहीं लेते है। पार्षदों के मान-सम्मान के समर्थन में राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया ने कहा पार्षद जनता का सेवक है। जनता ने ही पार्षद को चुनकर परिषद में भेजा है। जनता की अपेक्षाएं पार्षद से ही होती है। पार्षद कोई अपने घर की समस्या लेकर नहीं आता। पार्षद कामों को सीएमओ, अध्यक्ष और संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास रखता है। राज्यसभा सदस्य नारोलिया ने नपा के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को हिदायत दी कि पार्षद के प्रति विनम्रता का व्यवहार, सम्मानपूर्वक होना चाहिए। खासकर महिला पार्षदों का सम्मान बरकरार रखे। मेरे पास भी शिकायतें आई है कि कुछ पार्षदों के साथ व्यवहार ठीक नहीं किया जाता है। परिषद की करीब 2 घंटे तक बैठक चली। करीब 70 करोड़ रुपए से अधिक के कामों को सर्वसम्मति से पारित किए गए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, नेता प्रतिपक्ष कार्यालय अधीक्षक डॉ. प्रशांत जैन सहित सभापतिगण, पार्षदगण और नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जलकर पर 20 रुपए की राशि बढ़ाई
परिषद की बैठक में शहर में नलों के माध्यम से वितरित होने वाले जलकर पर 20 रुपए की राशि बढ़ाई गई। घरेलू व व्यावसायिक दोनों कनेक्शन पर 20-20 रुपए बढ़ाए गए।
[ad_2]
Source link