चोपन सोनभद्र
दिब्य एव भव्य रामलीला का आयोजन 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर शाम 7 बजे से मुकुट पूजन एव नारद मोह के साथ शुरू होगा। मंचन का उद्घाटन यूपी समाज कल्याण मंत्री संजीव गोड़ एव मण्डल यातायात प्रबंधक फीता काटकर करेंगे ।इसकी जानकारी चोपन रेलवे रामलीला के कार्यवाहक अध्यक्ष सत्यप्रकाश तिवारी ने दी। चित्रकूट से चलकर रामलीला कलाकार आ रहे है। जो दिब्य रामलीला का मंचन कर लीला प्रेमियों को आकर्षित करेंगे। कल से रामलीला का सफल मंचन कराने के लिए राजन जायसवाल, धर्मेश जैन, बिट्टू सिंह, मनोज सिंह, राहुल चौरसिया, तीर्थराज शुक्ला, सुरेश जायसवाल, घनश्याम चौधरी, रामकुमार, रिंकू अग्रहरि एव श्यामनरायन दुबे आदि लोगों ने विचार विमर्श करते हु