[ad_1]
थाना प्रभारी को गिरिडीह एसपी ने किया लाइन हाजिर
गिरिडीह के पीरटांड़ में में बालू गाड़ी पकड़ने के बाद छोड़ने के नाम पर अवैध उगाही और मारपीट करने के आरोप में एसपी डॉ विमल कुमार ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गौतम कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं सअनि कुशल सिंह मुंडा, हवलदार शिवनंदन सिंह, आरक्षी प
.
जनप्रतिनिधियों ने कार्रवाई की थी मांग, SDPO ने किया जांच
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व पीरटांड़ थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर बालू का ट्रैक्टर पकड़ने के बाद अवैध उगाही, मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
मामले में तत्काल एसपी ने संज्ञान में लेते हुए डुमरी एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया था। जांच में अवैध उगाही एवं मारपीट का आरोप सही निकला। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित के साथ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
दीपेश को मिला थानेदार का चार्ज
वहीं उसके जगह पर दीपेश कुमार को पीरटांड़ थाना प्रभारी बनाया गया। साथ ही पचंबा में भी नए थानेदार के रूप में राजीव कुमार को कमान सौंपा गया है। एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link