[ad_1]
सामान्य ऑब्जर्वर रंजीत कुमार व पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए।
भिवानी के लोहारू विधानसभा क्षेत्र के सामान्य ऑब्जर्वर रंजीत कुमार व पुलिस ऑब्जर्वर विनोद कुमार ने मंगलवार को सीमावर्ती नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान वह सूरजगढ़ व पिलानी रोड पर राजस्थान की सीमा के साथ लगते क्षेत्र में नाके पर सुरक्षा का जायजा लिया।
.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्रों में तैनात की गई फ्लाइंग स्क्वाड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीमों को सक्रिय करें तथा अवैध रूप से धन, शराब व नशीले पदार्थों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करके निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों की पालना की जाए। निर्वाचन आयोग की चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। उन्होंने मतदान के दिन की जाने वाली तैयारियों के बारे में रिटर्निंग अधिकारी तथा चुनाव से जुड़े अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link