राजेश तिवारी /अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा / सोनभद्र -चोपन गांव स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र में चलाया गया। जहां अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारी शामिल रहे। सीएसआर मद से चलाए जा रहे निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में सैकड़ों पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आवश्यक दवा पशुओं को दी गई। इस संबंध में सीएसआर हेड रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएसआर मद से कई जगहों पर निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमे निःशुल्क दवाओ का भी वितरण किया जाता है। इसी सिलसिले में आज निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन चोपन ब्लॉक स्थित गौशाला में किया गया है। जहां सैकड़ों पशुओं का स्वास्थ्य जांच ब्लॉक के वैटनरी डॉक्टर अनुभव सिंह द्वारा किया गया। पशु चिकित्सक द्वारा गौशाला में मौजूद सभी 280 पशुओं का बारीकियों से जांच किया गया और जहां पर ज़रूरत हुई वैक्सीन भी दी गई। राहत की बात रही कि गायों में कई तरह की गंभीर बीमारी जो पाई जाती है फिलहाल वो गौशाला में मौजूद पशुओं में नहीं पाई गई है। देखभाल कर रहे पशुपालकों को गाय में होने वाली बीमारियों के लक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इसमें गलाघोंटू, लंगड़ा बुखार, खुरपका-मुंहपका, प्लीहा, टीबी और संक्रामक गर्भपात के लक्षण बताये गए। कुछ पशु थोड़े दुबले ज़रूर मिले है। पंचूराम राजस्व निरीक्षक जिला सोनभद्र पिछले महीने में 12पशु आई हैं। गौशाला में 280 के आसपास वर्तमान में पशु है। चारा की व्यवस्था पर्याप्त है। मौजूद लगभग सभी पशुओं का जांच हुआ है। कुछ पशु कमजोर ज़रूर है और कुछ दुबले पतली भी हैं। उसके लिए दवा आया है दवा दिया जाएगा तो पशु स्वस्थ हो जाएंगे। अल्ट्राटेक कंपनी की सीएसआर मद से शिविर का आयोजन किया गया । आवश्यक दवाओं को भी कंपनी की तरफ से दिया गया है।