[ad_1]
टोंक में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
टोंक में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद 10 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों
.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की छवि खराब कर रही है। उनके भाषणों को कांट-छांट कर पेश किया जा रहा है। चौधरी ने कहा कि जो राहुल गांधी के पासपोर्ट निरस्त की मांग कर रहे है वे नेता अपनी पार्टी का इतिहास देखे और राहुल गांधी का विदेश में दिया गया भाषण गौर से सुने। उन्होंने मजदूर, किसान, वंचितों के अधिकारों की मांग उठाई थी।
इससे पहले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गोशाला पहुंचकर गायों को हरा चारा खिलाया और डोटासरा के स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीप्रसाद बैरवा सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
[ad_2]
Source link