[ad_1]
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्षों से लंबित झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना को हेमंत सरकार ने अमलीजामा पहनाया है। इसके लिए टाटा एआईजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी से समझौता हुआ है। इससे राज्यकर्मियों, सेवानिवृत्तकर्मियों, यूनिवर्सिटीज, कॉलेजकर्मियों और अन्य सरकारी कर्मियों को भी लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को आईपीएच सभागार, नामकुम में झारखंउ राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी (जसास) एवं टाटा एआईजी के बीच एकरारनामा के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में लाभुकों के निबंधन के लिए पोर्टल का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में जसास के कार्यकारी निदेशक सह एनएचएम के एमडी अबु इमरान एवं टाटा एआईजी जेनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रेसिडेंट मधुकर सिन्हा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसके तहत पांच लाख रुपए तक कैशलेस उपचार मिलेगा। इससे अधिक की जरूरत होगी तो उसे भी देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सकार से अपील करने के बावजूद आयुष्मान योजना से राज्य के 69 लाख परिवारों को कवर नहीं किया जा सका। ऐसे में सीएम अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के जरिए राज्य सरकार ने पहल की है।
बीमा योजना झारखंड के लिए बड़ा उपहार
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने इंश्योरेंस कंपनी एवं जसास के पदाधिकारियों को हिदायत दी कि राज्यकर्मियों एवं सेवानिवृत्तकर्मियों को जल्द बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए। मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में सरकार का सहयोग मिलेगा। टाटा एआईजी के प्रतिनिधि ने कहा कि तीन साल तक इस इंश्योरेंस का लाभ दिया जाएगा। उसके बाद रिव्यू करते हुए इसका लाभ मिलेगा।
आयुष्मान के तहत अब 15 लाख तक का उपचार
अबू इमरान ने कहा कि आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति परिवार स्वास्थ्य बीमा की अधिसीमा 5 लाख को बढ़ाकर 15 लाख रुपये की गई है। राज्य द्वारा पोषित यह योजना अब मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के नाम से जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैशलेस उपचार के तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा तथा चिन्हित असाध्य रोग हेतु अतिरिक्त पांच लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
सचिवालय सेवा संघ और शिक्षकों ने जताया आभार
झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करवाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा की मांग राज्य कर्मियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। वहीं, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का स्वागत किया है।
[ad_2]
Source link