[ad_1]
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट- 2024 को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश।
बूंदी में औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2024 के तहत मंगलवार को आगामी 24 अक्टूबर जिला स्तरीय इनवेस्टर्स मीट की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी संबंधित
.
जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को अपने विभाग से संबंधित हितधारकों के साथ निवेश के लिए एमओयू साइन करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टमेंट समिट राज्य सरकार का महत्त्वकांक्षी कार्यक्रम है। भविष्य में इस समिट के बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को स्थानीय औद्योगिक संभावनाओं के अनुसार निवेशकों व उद्यमियों को बूंदी में इकाइयां लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि बूंदी जिले में अधिकाधिक निवेश के लिए नव स्थापित करने के लिए औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों का डाटा संग्रहण करें। महिला अधिकारिता विभाग में तहत उद्यमी महिलाओं को भी प्रोत्साहित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि उपखंड अधिकारियों एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों से उनके क्षेत्र से निवेश के लिए आने वाले प्रस्तावों की सूची भिजवाई जाए। उन्होंने माईनिंग एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डाबी क्षेत्र में माइनिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें और निवेश के लिए प्रयास करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए संबंधित निजी क्षेत्र की संस्थानों को प्रेरित कर सूची उपलब्ध कराएं।
उन्होंने जिले में निवेश के लिए अधिक से अधिक एमओयू करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उद्योगपतियों को बूंदी की ओर आकर्षित करने के लिए बेहतरीन प्रयास करें, ताकि जिले में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हो सके।
जिला कलक्टर ने ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को 24 अक्टूबर को होने वाली जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट पूरे जोश से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि समिट के लिए आगामी 8 अक्टूबर को होने वाली बैठक में औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जाए।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 9 से 11 दिसंबर 2024 के दौरान जयपुर में राइजिंग राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत बून्दी जिले में आगामी 24 अक्टूबर को एक दिवसीय इनवेस्टर्स मीट में जिले के प्रस्तावित निवेशकों के साथ दस्तावेज साइन किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में विभाग द्वारा 28 एमओयू चिन्हित किए गए है जिसमें लगभग कुल 2184.7 करोड़ रूपए के निवेश की संभावना है। साथ ही कार्यालय द्वारा निरंतर प्रयास कर अधिक से अधिक एमओयू के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में खनन और एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएं हैं। यहां पर कृषि, पेय पदार्थों, शिक्षा, पर्यटन, होटल, स्वास्थ्य, माईनिंग, केमिकल उत्पाद, कुटीर उद्योग, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में निवेश की अत्यधिक संभावना है।
बैठक में सीईओ रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, क्षैत्रीय प्रबंधक रीको राजेश गुप्ता, खनिज अभियंता प्रथम प्रशांत बेदवाल, खनिज अभियंता द्वितीय सहदेव सारण, जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, एलडीएम राजू गुप्ता, सीडीईओ महावीर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link