[ad_1]
पलवल जिले की ग्राम पंचायत डूंडसा में सरकारी भवन पर बिना मंजूरी के राजनैतिक बैनर लगाने के मामले में गदपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिन राजनैतिक पार्टियों के बैनर लगे हुए थे उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजे गए है।
.
गदपुरी थाना प्रभारी प्रकाशचंद के अनुसार, पीडीपीओ प्रवीन कुमार ने दी लिखित शिकायत में कहा है कि डुंडसा गांव में राजनैतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के बैनर लगाए गए थे। जिनके बारे में उन्होंने गांव के सरपंच व ग्राम सचिव से जांच कराई तो पाया कि बैनर बिना अनुमति के लगाए गए है। जिन्हें उनकी टीम ने हटवा दिया, वहां पर मौजूद पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने टीम को बताया कि यह बैनर उनके द्वारा नहीं लगाए गए। जिसके चलते आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बैनर लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीडीपीओ की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link