[ad_1]
दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का बिलकुल खौफ नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन गैंगस्टर कारोबारियों को धमकी दे रहे हैं और रंगदारी मांग रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर एलजी को घेरा है। इसी बीच बदमाशों ने बीजेपी नेता को धमकी दी है।
दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का बिलकुल खौफ नहीं है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन गैंगस्टर कारोबारियों को धमकी दे रहे हैं और रंगदारी मांग रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर एलजी को घेरा है। इसी बीच पुलिस ने मंगलवार को बताया कि भाजपा नेता और दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य को गैंगस्टर गोगी मान से एक धमकी भरा नोट मिला है। पुलिस के अनुसार, द्वारका के बिंदापुर इलाके में पंखा रोड पर जेजे कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के सेवादार ने 30 साल के रमन जोत सिंह को बताया कि पास में खड़ी उनकी एसयूवी कार पर एक धमकी भरा नोट मिला है।
नोट में लिखा था, ‘कोई सिक्योरिटी काम नहीं आएगी तेरी, आखिरी चेतावनी। गोगी मान ग्रुप।’ पुलिस ने कहा कि सिंह को पहले सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन सुरक्षा समीक्षा के बाद पीएसओ (निजी सुरक्षा अधिकारी) को वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। इसके जरिए बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
कानून व्यवस्था पर आप का एलजी को पत्र
दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए आप विधायकों ने सोमवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। विधायकों ने अपराधियों के बढ़ते हौसले, व्यापारियों पर हो रहे हमले और रंगदारी के बढ़ते मामले पर चिंता जाहिर करते हुए एलजी से तत्काल कदम उठाने की अपील करने के साथ-साथ उनसे मिलने का समय मांगा है।
पत्र में आप विधायकों ने कहा कि एक दिन पहले ही दिल्ली में तीन अलग-अलग इलाकों में फायरिंग की घटनाएं हुईं। यह फायरिंग व्यापारियों के ऊपर या उनके घरों पर हुई। रंगदारी वसूली के लिए हो रही फायरिंग की घटना ना सिर्फ दिल्लीवालों के लिए दुखद है, बल्कि यह अपराध दुनिया में दिल्ली का नाम भी खराब कर रही हैं। जरूरी है कि इस विषय पर जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए जाएं।
[ad_2]
Source link