[ad_1]
कल्पना ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास
गिरिडीह के गांडेय विधायक कल्पना सोरेन सोमवार को गिरिडीह पहुंची और करोड़ों रुपए के योजनाओं का शिलान्यास की। उन्होंने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डुमरी विधायक सह मंत्री मंत्री बेबी देवी एवं राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद के साथ सदर प्रखंड के जरीडीह में स
.
बाद में उन्होंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क, पुल और डिग्री कॉलेज निर्माण की आधारशिला रखी। यहां शिलान्यास समारोह में मंत्री हफीजुल हसन भी उपस्थित थे।
गिरिडीह बनेगा शिक्षा का हब : कल्पना सोरेन
मौके पर उन्होंने कहा कि गिरिडीह को एक साथ तीन बड़ी सौगात मिलने जा रहा है। गिरिडीह शिक्षा का हब बनेगा और यहां यूनिवर्सिटी के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होगा जो शिक्षा के लिए एक बेहतर कदम है। आज के समय में शिक्षा अत्यंत जरूरी है, इसके बना जीवन का कल्पना नहीं किया जा सकता है। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में समुचित विकास हो रहा है।
स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से लेकर महिलाओं के आत्मनिर्भर और सम्मान देने का काम किया जा रहा है। बाद में उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड के पेसराटांड़ में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुई और स्टॉल का निरीक्षण की।
[ad_2]
Source link