[ad_1]
फ्रॉड केस
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक ही वैक्सीनेटर ने जिले के चार अलग-अलग ब्लॉक में काम कर दिया। दो बैंक खातों में रुपये निकाल लिए। पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण में गड़बड़ी की शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।
निधौली कलां ब्लॉक के कपरैटा ग्राम प्रधान शकीश कुमार ने डीएम को दी शिकायत में बताया कि कपरेटा निवासी विकास कुमार वैक्सीनेटर है, जो पशुओं का टीकाकरण व गर्भाधान करने का काम करता है। इसने अपने भाई सुमित कुमार व गांव के अन्य सदस्यों अवधेश कुमार, आशीष कुमार, विनय कुमार, दुर्गेश, धर्मेश, शिवनेश उर्फ सोमेश और जगवीर निवासी नगला खिल्ली व रीतेश को साथ लेकर कई आईडी बनवा ली हैं।
[ad_2]
Source link