[ad_1]
चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुए भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण।
करनाल जिले के घरौंडा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी हरविंद्र कल्याण कांग्रेस पर हमलावर नजर आए। उन्होंने चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस जब गरीब की पहचान नहीं कर सकती, तो गरीबों का भला कैसे कर देगी।
.
कल्याण ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के बीपीएल कार्ड नहीं बन पाए, क्योंकि 2009, 2010 और 2011 में गरीबी की गणना हुई थी, लेकिन उसमें सही तरीके से नहीं लिखा गया कि कौन गरीब है?
उन्होंने कहा कि बहुत से परिवार ऐसे रह गए, जो वास्तव में कमजोर थे और गरीब थे, जिनका कभी बीपीएल नहीं बना। उसी लिस्ट को आधार मानकर बीजेपी ने सुविधाओं का लाभ दिया, लेकिन कुछ परिवार रह गए। जिसके बाद बीजेपी सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाने का काम शुरू किया और उसके बाद पूरा डाटा सरकार के पास पहुंच गया। जो वास्तव में गरीब था, उसको योजनाओं का लाभ मिला और 1.80 लाख की आमदनी वाले परिवारों का एक झटके में बीपीएल कार्ड भी बन गया।
हरविंद्र ने किया डोर टू डोर अभियान।
उन्होंने कहा कि झूठे नारे देने से कभी समाज का भला नहीं हुआ। कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बहकाने का काम किया। सभी के खातों में 8500 रुपए भेज देंगे, सब गरीबों को लखपति बना देंगे, ऐसे काम नहीं हुआ करते, क्योंकि ये सब बजट के बाहर होता है।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कांग्रेस ऐसी ऐसी घोषणाएं कर देती है, जो बहकाने का काम करती है। अगर कांग्रेस गरीब की पहचान नहीं कर सकी तो गरीब का भला कैसे कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ाते थे, उनके नंबर भी अच्छे आते थे और वे नौकरियों के टेस्ट भी क्लियर कर जाते थे, लेकिन नौकरी किसी सिफारिश वाले को मिल जाती थी और यह सब कांग्रेस की सरकार में होता था।
हरविंद्र ने निजी रेस्टोरेंट में की कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग।
कार्यकर्ताओं के साथ किया सम्मेलन, भरा जोश
हरविंद्र ने कोहंड के नजदीक एक निजी रेस्टोरेंट के हाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और उनमें जोश भरा। उन्होंने कहा कि चुनाव में 4 दिन का समय शेष है। इसलिए सभी एकजुटता के साथ जुट जाएं।
[ad_2]
Source link