[ad_1]
एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल पीटीसी इंडिया के साथ करार करते हुए
दिल्ली-मेरठ की दूरी महज 45 मिनट में पूरी कराने वाली रैपिडेक्स ऊर्जा संरक्षण का भी संदेश देगी। नमोभारत रैपिड ट्रेन के संचालन के लिए RRTS सस्ती बिजली खरीदेगा। इसके लिए NCRTC ने PTC इंडिया के साथ करार किया है। जिसका लाभ पूरे कॉरिडोर पर दिया जाएगा।
.
सभी स्टेशनों पर मिलेगा लाभ
एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए पावर एक्सचेंज के माध्यम से ग्रीन एनर्जी सहित कम लागत वाली बिजली की खरीद के लिए पावर ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (पीटीसी) इंडिया के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार से एनसीआरटीसी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मोदीपुरम, शताब्दी नगर और मुरादनगर में स्थित अपने रिसीविंग सबस्टेशनों (आरएसएस) के साथ-साथ दिल्ली में सराय काले खां में पावर एक्सचेंजों के माध्यम से अपनी बिजली की आवश्यकता को पूरा करने में सहयोग मिलेगा।
कम लागत वाली बिजली लेगा एनसीआरटीसी
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और पीटीसी के सीएमडी मनोज झावर की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत, एनसीआरटीसी न केवल आरआरटीएस के लिए कम लागत वाली बिजली हासिल करेगा, बल्कि एनसीआरटीसी की ससटेनबिलिटी को भी सुनिश्चित करेगा।
[ad_2]
Source link