{“_id”:”66fa50697cb9a17dc4066b3c”,”slug”:”registry-office-building-in-mathura-is-very-dangerous-built-in-1915-it-can-collapse-any-time-2024-09-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: मथुरा में रजिस्ट्री कार्यालय की इमारत बेहद खतरनाक, 1915 में बनी थी…कभी भी हो सकती है धराशायी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मथुरा में रजिस्ट्री कार्यालय की इमारत बेहद खतरनाक है। इसकी हालत देख अंदाजा भी लगाया जा सकता है। ये इमारत 1915 में बनी थी। हालांकि चार मंजिला नई इमारत के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है, लेकिन तब तक यहां काम करना जान जोखिम में डालना माना जा रहा है।
रजिस्ट्री कार्यालय, मथुरा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
मथुरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित सन 1915 में बना रजिस्ट्री कार्यालय वर्तमान में जर्जर हो चुका है। भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी धराशायी हो सकता है। यहां प्रतिदिन ढाई हजार के करीब लोगों का आवागमन होता है। प्रशासन भी रजिस्ट्री बिल्डिंग का कंडम घोषित कर चुका है। कार्यालय स्थानांतरण के लिए प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई भवन किराए पर भी नहीं मिल रहा है।
Trending Videos
देश की आजादी से पहले सदर रजिस्ट्री कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण हुआ था। आजादी के बाद इस भवन में रजिस्ट्री कार्यालय शिफ्ट किया। इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय में दो खंड हो गए सदर प्रथम और द्वितीय। दोनों में रोजाना 300 के करीब रजिस्ट्री होती है। प्रतिदिन ढाई हजार लोगों का आवागमन होता है। कार्यालय की हालत इतनी खराब है कि छत से प्लास्टर टूटकर कर्मचारियों के सिर पर गिरता है। बारिश होने पर कई बार कर्मचारियों को रात में कार्यालय खोलकर यहां रखे 15 साला के बचाव के लिए पॉलिथीन डालनी पड़ती है।