[ad_1]
झारखंड में एक और मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेलमंडल में सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रॉसिंग पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सुरक्षा के लिहाज से चांडिल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। बता दें कि 26 सितंबर को भी एक मालगाड़ी तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास बेपटरी हो गई थी।
कई जगहों पर पटरी भी उखड़ी
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सरायकेला-खरसावां के चांडिल क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल पटरी कई जगहों पर उखड़ गई है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद लोहे की पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई। इस घटना के बाद सिकली, कॉलेज मोड़ के ग्रामीणों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
खबर अपडेट हो रही है…
[ad_2]
Source link