[ad_1]
ग्रामीण पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत अलग अलग मामलों में 142 अपराधियों को पकड़ा है।
कोटा ग्रामीण पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत अलग-अलग मामलों में 142 अपराधियों को पकड़ा है। 13 आर्म्स एक्ट के मामलो में 13 चाकू-छुर्रे बरामद किए है। वहीं 72 हिस्ट्रीशीटर से पूछताछ की है।
.
ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया- कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर 29 सितंबर को एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। ग्रामीण के 17 थानों में 70 से ज्यादा टीम गठित की गई। टीम में शामिल 250 पुलिसकर्मियों ने 284 संदिग्ध जगहों पर दबिश दी।
टीम में शामिल 250 पुलिसकर्मियों ने 284 संदिग्ध जगहों पर दबिश दी।
अभियान में 18 स्थाई वारंटी 13 आर्म्स एक्ट, 6 एक्साइज एक्ट, 35 गिरफ्तारी वारंट 2 जघन्य अपराध में और 7 सामान्य अपराध में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में 13 मामलों में 13 चाकू छुर्रे, 6 मामलों में भारी मात्रा में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की। अभियान के तहत पूर्व में चालानशुदा आदतन अपराधियों की गतिविधियों को भी चेक कर पूछताछ की।
[ad_2]
Source link