[ad_1]
बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब।
झालावाड़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई। वहीं, फसलों को बीमा करने वाली कंपनियों ने क्रॉप इंश्योरेंस ऐप और टोल फ्री नंबर बंद कर दिए। जिसके बाद किसान फसलों का बीमा होने के बाद भी अपनी समस्या दर्ज नहीं करा पा रहे
.
बीमा कंपनियों के शिकायत दर्ज नहीं करने पर सरपंच ईश्वर सिंह ने बीमा कंपनियों के खिलाफ आक्रोश जताया और सरकार तथा प्रशासन से निवेदन किया है कि किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण करें, नहीं तो किसान बड़ा आन्दोलन करेंगें।्
सरपंच ईश्वर सिंह के निर्देशन में राजस्व विभाग और कृषि विभाग की टीम ने बोलिया बारी, सरखेड़ी, कराड़िया शेरपुर, सरवर, लक्ष्मीपुरा, भगवानपुरा, खड़गपूरा गांवों का निरीक्षण किया, इस दौरान राजस्व विभाग से पटवारी रविन्द्र शर्मा, उपेंद्र शर्मा और कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी राजेश कुमार, कृषि पर्यवेक्षक सोनू कारपेंटर और ग्रामीण किसान डॉ. लोकेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, अर्जुन सिंह,जीवन सिंह, लोकेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह ,मेहरबान सिंह आदि उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link