[ad_1]
हरियाणा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप भी तीखे होते जा रहे हैं। कैथल के ब्राह्मण समाज सम्मेलन में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है और ब्राह्मणों को मारकर योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा हुआ है।
सुरजेवाला ने कहा, सब जानते हैं कि इस देश का नेतृत्व सबसे बड़े प्रांत उत्तर प्रदेश से आता है। इसलिए अगर आदित्यनाथ को जिंदा रखना है तो ब्राह्मण समाज को मारना पड़ेगा। उनको मारकर उनकी राजनीतिक मार के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बड़ा हुआ। इनका नाम भी आदित्यनाथ असली नहीं है। मैंने एक बार कहा था कि अपना नाम तो असली बता दिया करो। केवल भगवा धारण करने से कोई भगवे के लायक नहीं हो जाता।
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए ही हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भी ब्राह्मणों के उत्पीड़न की कहानी है। आखिर यूपी का ब्राह्मण नेतृत्व कहां है। वहां हर व्यक्ति को चुन-चुनकर बीजेपी के लोगों ने नकारा है। सुरजेवाला ने कहा, मैं कुर्ता पायजामा पहनता हूं। यह सफेद जरूर है लेकिन मेरे आचरण के गवाह आप लोग हैं।
उन्होंने कहा, आज की भाजपा के बारे में दो ही लाइन सच हैं। कोई ऐसा सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं। आप कानपुर, बनारस, लखनऊ बनारस में जाकर पूछ लीजिए। एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर बीजेपी के लोगों ने नकारा है। उनके नेतृत्व को समाप्त किया गया। आप भले ही कोई वस्त्र धारण ना करें जैन मुनियों की तरह लेकिन अगर आपका आचरण न्याय का है तो वह दिखाई जरूर देगा। भगवा बीजेपी का नहीं पवित्रता का निशान है। इसीलिए जब पंडित नेहरू ने जब पहली बार झंडा लहराया तो उसका ऊपर वाला रंग भगवा था।
[ad_2]
Source link