[ad_1]
भीलवाड़ा पुलिस ने काली फिल्म लगी सरपंच लिखी गाड़ी को जप्त किया
भीलवाड़ा शहर में पिछले लंबे समय से चल रहे बिना नंबरी टू व्हीलर, फोर व्हीलर और ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डेढ़ सौ से अधिक टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर को जप्त करते हुए इनका चालान बनाया है।
.
काली फिल्म लगी और बिना नंबरी गाड़ियों के चालान बनाए गए
एसपी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में भीलवाड़ा की विभिन्न थाना पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई को अंजाम दे शहर में घूमने वाले बिना नंबरी वाहन, ब्लैक फिल्म लगे वाहन और टू व्हीलर पर तीन सवारी को रोक कर चालान बनाया गया।
बड़ी संख्या में टू व्हीलर भी पकड़े
इस दौरान एडिशनल एसपी विमल सिंह, सीओ सिटी अशोक जोशी, सीओ सदर श्याम सुंदर सहित जिले के समस्त थाना प्रभारियों को ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियां, बिना नंबरी गाड़ियां , 38 पुलिस एक्ट तथा 207 एमवी एक्ट में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया और सात टीमों का गठन किया गया।
नम्बर प्लेट नहीं होने पर एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई
इन टीमों ने कार्रवाई करते हुए गाड़ियों पर जाति सूचक शब्दों , नंबर प्लेट नहीं पाए जाने , गाड़ियों के कांच पर ब्लैक फिल्म लगी होने , टू व्हीलर पर तीन लोगों के बैठ कर घूमने सहित मोटर व्हीकल एक्ट में वाहनों को जप्त कर इनका चालान बनाया।
बिना नम्बर लिखी गाड़ी को थाने में खड़ा किया
पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत 12 वाहनों को जप्त किया, 38 पुलिस एक्ट में 25 वाहनों को जप्त किया साथ ही अन्य एमवी एक्ट के तहत 91 वाहनों का चालन बनाया गया।एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में लगातार यह कार्रवाई जारी रहेगी उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की बात कही।
[ad_2]
Source link