[ad_1]
गुरुग्राम की सभा में मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ गुरुग्राम सीट से पार्टी उम्मीदवार मोहित ग्रोवर।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को गुरुग्राम पहुंचे। उन्होंने यहां गुरुग्राम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान हुड्डा ने कहा कि उनकी अगुवाई वाली कांग्
.
हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार के इसी रवैये के कारण गुरुग्राम में निवेश घटता जा रहा है। उद्योग और कारोबारी पलायन करने को मजबूर हैं। अब फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया जाएगा। हुड्डा ने गुरुग्राम के लोगों से मोहित ग्रोवर को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार मोहित ग्रोवर ने कहा कि अगर वह विधायक बने तो गुरुग्राम शहर के लोगों को हर रोज पेश आने वाली समस्याओं को निजात दिलाने का काम करेंगे। ग्रोवर ने कहा कि वह गुरुग्राम शहर की दिक्कतों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इन्हें दूर करने के लिए जी-जान लगा देंगे।
गुरुग्राम में रविवार को कांग्रेस की सभा में पहुंचे लोग।
प्रोग्राम में भाजपा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के भाई राकेश अग्रवाल, भतीजे दीपक अग्रवाल और इनेलो हलका अध्यक्ष विक्रम कटारिया ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। हुड्डा ने इन तीनों का कांग्रेस में स्वागत किया और पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिलाया।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों की नीतियां व काम जनता के सामने हैं। अब इन्हें देखकर लोगों को मतदान का फैसला करना है। भाजपा ने अपनी सरकार में घोटाले पर घोटाले करके जनता के हजारों करोड़ रुपए का डाका डाला। दूसरी ओर कांग्रेस अपनी कल्याणारी योजनाओं के जरिए जनता की जेब में सम्मान राशि डालेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भ्रष्टाचारियों, नशा तस्करों और बड़े पूंजीपतियों की जेब में सारा धन डाल दिया। इसके उल्ट कांग्रेस अपनी योजनाओं के जरिए गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, गृहिणियों और बुजुर्गों को पैसा देगी।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा और पूर्व विधायक सुखबीर कटारिया ने भी लोगों को संबोधित किया। प्रोग्राम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डाबर, गजे सिंह कबलाना, नरेश सहरावत, मनमोहन डंग, सुशील भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link