[ad_1]
भारतीय महिला टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज 121 रन पर ऑल आउट हो गई।…
दुबई। जेमिमा रोड्रिग्स (52) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने रविवार को टी-20 विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 20 रन से पराजित किया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 141 रन बनाए। टीम ने एक समय मात्र 32 गेंद में 23 रन पर अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों शेफाली (7), मंधाना (14) और कप्तान हरमनप्रीत (1) के विकेट गंवा दिए थे। जेमिमा ने यास्तिका भाटिया (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन जोड़कर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि उसे सम्मानजनक स्कोर तक भी पहुंचाया। विंडीज के लिए हेली मैथ्यू ने चार विकेट झटके। जवाब में विंडीज की टीम चिनेल हेनरी (59) की नाबाद पारी के बावजूद आठ विकेट पर 121 रन ही बना पाई। उनके अलावा एफी फ्लेचर (21) और कैंपबेले (20) ही दोहरे अंक तक पहुंची। भारत के लिए पूजा ने तीन और दीप्ति ने दो विकेट चटकाए। रेणुका, राधा और आशा को एक-एक सफलता मिली।
[ad_2]
Source link