[ad_1]
मध्य प्रदेश के सभी थानों की पुलिस ने बड़े अभियान को अंजाम दिया। बीते 24 घंटे में 4500 यौन अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया।
मध्य प्रदेश पुलिस ने बीते 24 घंटे में यौन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इस बीच करीब 4500 यौन अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया। पुलिस ने राज्य में यौन अपराधियों से जुड़ा डाटा एकत्र किया है। ऐसे अपराधियों की संख्या 51052 आई है। पुलिस ने बीते 24 घंटे में 2469 यौन अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक एक्शन लिया। वहीं 2447 यौन अपराधियों से पूछताछ करके चेतावनी दी गई।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ये कार्रवाई की गई थी। इसके लिए पुलिस ने पूरे राज्य में यौन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ एक्शन लिया था। इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस के सभी थानों में कार्रवाई शुरू की गई थी। बीते 10 सालों में राज्य में यौन अपराधों की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की गहन जांच और निगरानी की गई थी।
राज्य के अलग-अलग थानों के डेटाबेस से ऐसे अपराधियों की जानकारी जुटाई थी। इसमें खासकर उन अपराधियों को शामिल किया गया जिन्होंने यौन अपराध को दोहराया था तथा लड़कियों पर यौन हमला किए थे। राज्य के सभी थानों के डाटाबेस को शामिल करने का एक फायदा ये भी हुआ कि इससे ऐसे अपराधी भी शामिल हो गए जो अपराध करने के बाद जगह छोड़कर भाग गए थे और कहीं दूसरी जगह रहने लगे थे।
पुलिस ऐसे अपराधियों की कोई भी गतिविधी को संदिग्ध पाए जाने पर चेतावनी जारी कर रही है। आदतन अपराध करने वाले अपराधियों की हिस्ट्री शीट तैयार की जा रही है ताकि उनपर अतिरिक्त ध्यान दिया जा सके। अधिकारी ने बताया कि फास्ट ट्रैक अदालतों में पोक्सो और अन्य यौन अपराधों के मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए अनुवर्ती कार्रवाई की जा रही है और शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link