[ad_1]
कुंवारिया थाना इंचार्ज ने कस्बे का दौरा कर सफाई व यातायात व्यवस्था को सुगम कराया इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हैल्मेट के प्रति जागरूक करते हुए।
राजसमंद में कुंवारिया पुलिस थाना इंचार्ज ने कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए मार्ग से अवरोध हटाते हुए गलत पार्किग करने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी।
.
थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा आज पुलिस जाब्ते के साथ रविवार शाम को कस्बे का पैदल दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लाल पुर चौपाटी पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुगम किया। वही आमजन को हैल्मेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने का आह्वान किया। शर्मा ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय जान जोखिम में डालते हुए मोबाइल का उपयोग नही करे।
वही कस्बे में कई स्थानों व चौराहो पर कचरा दिखाई देने पर कचरा हटाने के निर्देश दिए। शर्मा ने दुकानदारों से अपने दुकान के बाहर डस्टबीन रखने एवं सड़कें साफ सुथरी रखने की अपील की गई । प्रत्येक दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सफाई रखे। जिससे कस्बा सुंदर दिखे। इस दौरान उनके साथ हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, आ सूचना अधिकारी राधे श्याम, हेमंत डांगी, भेरु लाल सहित जाब्ता मौजूद रहा।
[ad_2]
Source link