[ad_1]
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए डीसी महावीर कौशिक।
भिवानी के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने शिक्षा बोर्ड भवन परिसर में बनाए गए भिवानी व बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त एवं बवानी खेड़ा के रिटर्निंग अधिकारी
.
जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से स्ट्रांग रूम में आने वाले लोगों की हाजिरी की जानकारी ली। उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के बारे में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
उन्होंने स्वयं ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग के कार्य का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के फार्मों व अन्य सामग्री को अच्छी प्रकार से जांच कर थैलों में डालें।
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए डीसी महावीर कौशिक।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी होगी। राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के एजेंट या अन्य अधिकृत व्यक्ति अगर स्ट्रांग रूम परिसर में आते हैं तो उनकी रजिस्टर में एंट्री अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि मतदान की समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रांग रूम में जमा करेगी। इसकी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा।
वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी निगरानी में रहेंगे। स्ट्रांग रूम में अनधिकृत लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा। महावीर कौशिक ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम को सील किया जाएगा। सुरक्षा बलों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो।
[ad_2]
Source link