[ad_1]
गन्नौर के राजपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा।
हरियाणा में कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को सोनीपत में गन्नौर विधान सभा के गांव राजपुर में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब हो चुके
.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी को जनता में रोष का पता है, इसलिए उसने साजिश रचकर इस बार फिर वोट काटू पार्टियां और निर्दलियों को चुनाव में उतारा है। मतदाताओं को इनसे बचकर रहना है। रोजगार के लिए डंकी रूट से विदेशों की ओर पलायन का मुद्दा उठाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को कुचलने वाली बीजेपी सरकार कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिए बिना मेरिट, बिना पेंशन, बिना रिजर्वेशन वाली भर्ती ले आई।
जनसभा में लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए दीपेंद्र हुड्डा।
लोगों को पोर्टल, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी में उलझा दिया तो नौजवानों को कच्ची भर्ती, सीईटी में उलझाकर पेपर लीक पर पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले पर घोटाले, तारीख पर तारीख दी। इसका नतीजा ये हुआ कि बेरोजगारी से त्रस्त प्रदेश के युवा हताशा में अपनी जमीन-जायदाद बेचकर लाखों रुपये कर्जा लेकर डंकी रूट से अवैध तरीके से विदेश जाकर मजदूरी करने को मजबूर हो रहे है।
बीजेपी सरकार में किसान का जितना अपमान हुआ उतना देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस सरकार ने 750 किसानों की बलि ले ली। बीजेपी सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, सरपंच, खिलाड़ी समेत हर वर्ग का अपमान किया। 5000 स्कूल बंद कर दिए जिसको बचाने के लिए स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को भी धरने देने पड़े।
[ad_2]
Source link