[ad_1]
विस्तार
परिजनों ने नहीं की कोई कार्रवाई, पुलिस ने शव साैंपे बीमार रिश्तेदार का हाल-चाल जानने के लिए निकली नानी और धेवती की अलीगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर रेलवे पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया।
जिसके बाद रेलवे पुलिस ने शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। ना भगतपुर-क्षेत्र के कस्बा बु़ढ़ानपुर अलीगंज निवासी जाफर अली की बेटी गुलफशां की शादी ऊधमसिंह नगर के बाजपुर निवासी नदीम के साथ हुई है। दोनों के पांच साल की बेटी हलीमा है।
गुलफशां तीन दिन पहले अपनी बेटी के साथ अलीगंज मायके आई थी। जाफर अली के एक रिश्तेदार काशीपुर के अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को जाफर अली की पत्नी हाजरा बेगम (45) अपनी बेटी गुलफशां और धेवती हलीमा (5) के साथ शनिवार की सुबह काशीपुर रिश्तेदार का हाल-चाल जानने के लिए घर से निकली थीं।
सुबह करीब दस बजे अलीगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर हाजरा बेगम अपनी धेवती को गोद में लेकर प्लेटफार्म को जाने के लिए रेलवे लाइन की पटरियों पर चल रही थीं, तभी पीछे से मालगाड़ी आ गई। हाजरा बेगम और धेवती मालगाड़ी की चपेट में आ गईं। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। परिजन भी माैके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
हाईवे पर खड़े टैंकर में घुसी बाइक, पिता-पुत्री की माैत
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दलपतपुर पुलिस चौकी के पास शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सड़क किनारे खड़े केमिकल से भरे टैंकर में पीछे से बाइक घुस गई। हादसे में हरदोई जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के खीरी पुरवा निवासी विश्वनाथ (26) और उनकी 10 माह की बेटी अवंतिका की माैत हो गई।
हादसे में घायल विश्वनाथ की पत्नी रामभारती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरदोई निवासी विश्वनाथ इंजीनियर थे और नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह पत्नी और बेटी के साथ नोएडा के बराैला गांव में किराए पर रहते थे। शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे परिवार समेत बाइक से अपने घर के लिए निकले थे।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर पुलिस चौकी के पास सर्विस रोड के किनारे खड़े केमिकल भरे टैंकर में अनियंत्रित होकर बाइक पीछे से घुस गई। हादसे में विश्वनाथ की मासूम बेटी अवंतिका की मौके पर ही माैत हो गई, जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विश्वनाथ को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामभारती का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर हरदोई से विश्वनाथ के परिजन भी आ गए।
थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया। चालक को हिरासत में लेने के साथ ही टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link