[ad_1]
मिहिर भोज जयंती पर गुर्जर समाज की ओर से रैली निकालने को लेकर राजपूत समाज ने विरोध शुरू कर दिया।
झालावाड़ में मिहिर भोज जयंती पर गुर्जर समाज की ओर से रैली निकालने को लेकर राजपूत समाज ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान एक राजपूत युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसके बाद राजपूत समाज के लोग कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर प
.
गुर्जर समाज की रैली के दौरान विरोध प्रदर्शन दर्ज करने आए राजपूत समाज के युवाओं में एक को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया है। इसको लेकर राजपूत समाज के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हाईवे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। राजपूत समाज के लोग लगातार प्रशासन और पुलिस पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस और प्रशासन ने उन्हें धोखे में रखा और गुर्जर समाज ने आज रैली निकाल दी है, जबकि उन्हें कहा गया था कि गुर्जर समाज की ओर से निकाले जाने वाली रैली को किसी भी सूरत में नहीं निकलने दिया जाएगा। झालावाड़ में मिहिर भोज जयंती मामले को लेकर गुर्जर समाज ने रैली निकालने की घोषणा की थी, लेकिन निषेधाज्ञा लगी होने के कारण जिला प्रशासन ने गुर्जर समाज के कुछ नेताओं से बातचीत करके रास्ता निकाला था और समाज के नेताओं ने रैली नहीं निकालने की घोषणा कर दी थी, लेकिन उसके बाद भी गुर्जर समाज के लोग नहीं माने और बड़ी तादाद में ग्रामीण इलाकों से लोग शहर में रैली के रूप में एकत्रित हो गए है। पुलिस ने कई स्थानों पर नाकाबंदी शुरू कर दी।
गुर्जर समाज की रैली को लेकर राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश बना हुआ है। वर्तमान में पुलिस ने दोनों तरफ से हालातों को नियंत्रण में कर रखा है। ऐसे में दोनों तरफ से कड़ी सुरक्षा के बीच समझाइश का दौर जारी है। पुलिस को हालात नियंत्रण में रखने के लिए कई बार राजपूत समाज के युवाओं को खदेड़ना भी पड़ा।
[ad_2]
Source link