[ad_1]
मुरैना पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि किस प्रकार से बलवे की स्थिति से निपटा जाए। यह आयोजन रविवार को सुबह मुरैना की पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया।
.
बता दें कि, त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है। ऐसे में बलवे की स्थिति निर्मित हो जाती है। उसे स्थिति से कैसे निपटा जाए तथा कौन-कौन से ठोस कदम उठाए जाएं इस बात को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन रविवार को किया गया था। यह आयोजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद ठाकुर के मार्ग निर्देशन में किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर बलवा की स्थिति निर्मित हो जाती है तो किस प्रकार से लोगों को रोका जा सके।
स्थिति को नियंत्रित करने उठाए जाएं कदम
माक ड्रिल के दौरान पुलिस अमले को बताया गया कि किस प्रकार से भीड़ को नियंत्रण में किया जाए। उन्होंने बताया कि भीड़ को पहले समझाकर शांत करने का प्रयास करें, लेकिन उसके बावजूद भी अगर भीड़ शांत न हो तो, यथा संभव उनकी मांगों को पहले समझे और अगर नहीं समझ में आती है तो उनसे पूछे। उसके बावजूद अगर वह लोग अपने मांग पर अडिग रहते हैं, तो उनके द्वारा किए गए बलवे पर नियंत्रण पाएं
ASP डा अरविंद ठाकुर
[ad_2]
Source link