[ad_1]
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की लगाई आईईडी डिफ्यूज करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घायल हुए सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है। दरअसल, बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर इलाके में डिमाइनिंग के लिए निकले सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों की लगाई आईईडी बरामद की थी। जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस की टीम डिफ्यूज करने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया।
बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऐक्शन तेज
घायल जवानों में असिस्टेंट कमांडेंट वैद्य संकेत देवीदास, इंस्पेक्टर संजय कुमार, कांस्टेबल पवन कल्याण, लच्छन महतो व ढोले राजेंद्र अशूर्बा शामिल हैं। गौरतलब है कि बस्तर में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ तेजी से ऑपरेशन जारी किया जा रहा है। वहीं नक्सलियों द्वारा जवानों को अपने ठिकानों तक आने से रोकने के लिए बड़ी मात्रा में आईईडी प्लांट की जा रही है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान डिमाइनिंग के लिए निकले थे। आईईडी डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट में पांच जवान घायल हुए हैं। सभी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
इनपुट- राजा सिंह राठौर
[ad_2]
Source link